कोडरमा, जून 1 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच में खुले वाटर पार्क में पहले ही दिन रविवार को हादसा हो गया। घटना दोपहर करीब दो बजे की बतायी जाती है। इस दौरान पूरे वाटर पार्क में अफरातफरी मच गई। मालूम हो कि डोमचांच में रविवार को ही वाटर पार्क का उद्घाटन हुआ था। यहां अपने परिवार के साथ पहुंचे एक बच्चा स्लाइडिंग के दौरान फिसलकर स्लाइड से बाहर जा गिरा। इससे उसके पैर में गंभीर चोट आई है। इस घटना के बाद वाटर पार्क में अफरातफरी मच गई। इसके बाद घायल बच्चे को परिजन उठाकर गाड़ी अपने निजी वाहन से कहीं और इलाज के लिए लेकर चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय पार्क में भारी भीड़ थी। बच्चा स्लाइड करते हुए अचानक असंतुलित हो गया और नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद वाटर पार्क में मौजूद लोग वहां पहुंचे और परिजन उसे इलाज के लिए कहीं और लेकर चले गए।...