कोडरमा, दिसम्बर 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय स्थित पानी टंकी मैदान में आयोजित नगर पंचायत डोमचांच भंग हो नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। दोनों मैच रोमांच और प्रदर्शन के लिहाज़ से बेहद शानदार रहे। पहले मैच में वार्ड नंबर 12 और गोरी कॉम्प्लेक्स की टीम आमने-सामने थी। टॉस जीतकर गोरी कॉम्प्लेक्स ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी उतरी वार्ड 12 की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम के बल्लेबाज भीम सिंह ने 42 गेंदों में ताबड़तोड़ 84 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरी कॉम्प्लेक्स की टीम 13 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह वार्ड 12 ने यह मुकाबला 83 रन ...