कोडरमा, सितम्बर 6 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच के शिवसागर स्थित आईटीआई कॉलेज के पीछे कुपाय नदी में शुक्रवार की देर शाम नहाने गया किशोर डूब गया। उसकी पहचान शहीद चौक निवासी जुनैद अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। नदी किनारे से बच्चे की साइकिल और कपड़े बरामद हुए हैं। खबर लिखे जाने तक उसकी तलाश की जा रही थी। जानकारी के अनुसार, जुनैद अपने दो दोस्तों के साथ साइकिल से फुटबॉल मैच देखकर लौटते समय शुक्रवार की शाम नहाने के लिए नदी गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। काफी देर तक जब वह पानी से बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्त खोजबीन करने लगे। असफल रहने पर उसके दो अन्य दोस्त रोने लगे। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने बच्चों से पूछताछ की, तब पूरी घटना की जानकारी सामने आई। ग्रामीणों ने घटना की सूचन...