कोडरमा, अक्टूबर 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को ढोढाकोला चौक और डोमचांच बाजार में दो दुकानों से अंग्रेजी शराब और बीयर की बड़ी खेप बरामद की है। इस दौरान दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ढोढाकोला निवासी विशाल कुमार और कालीमंडा ढाब रोड निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि डोमचांच क्षेत्र के ढोढाकोला चौक स्थित विशाल मोदी की किराना दुकान और डोमचांच बाजार स्थित एसबीआई बैंक के समीप राजेन्द्र कुमार शर्मा के अंडा दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का भंडारण किया गया है। सूचना की पुष्टि के बा...