कोडरमा, जुलाई 12 -- डोमचांच। पवित्र सावन माह को ध्यान में रखते हुए कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग स्थित नीरू पहाड़ी के समीप होटल एचएमटी इम्पायर में कांवरियों के ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। होटल संचालक उदय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि सावन माह में बड़ी संख्या में कांवरिए बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकलते हैं। उन्होंने बताया कि होटल परिसर को साफ-सुथरा और भक्तिमय वातावरण में तैयार किया गया है, जिससे श्रद्धालु यहां विश्राम के दौरान पूरी तरह से आरामदायक अनुभव कर सकें। स्थानीय प्रशासन से भी होटल प्रबंधन ने सहयोग की उम्मीद जताई है ताकि कांवर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...