कोडरमा, जनवरी 14 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड कांग्रेस कमेटी एवं नगर पंचायत कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने की, जबकि संचालन नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिन्हा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पंचायतों में जन संवाद अभियान चलाकर मजदूरों को मनरेगा के तहत मिलने वाले 100 दिन के रोजगार, समय पर मजदूरी भुगतान तथा जॉब कार्ड से जुड़े अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मजदूरों को उनके हक और अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी पंचायतों में पंचायत कमेटियों का गठन, बीएलए की नियुक्ति तथा बीएलए फॉर्म-2 भरने का कार्य पूरा किया जाएगा, ताकि संगठन को मजबूती देते हुए मनरेगा ...