कोडरमा, दिसम्बर 22 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत डोमचांच में कचरा प्रबंधन की स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। नगर क्षेत्र में आज तक स्थायी कचरा डंपिंग यार्ड का निर्माण नहीं हो सका है, जबकि शहर से प्रतिदिन 15 से अधिक ट्रैक्टर कचरा निकल रहा है। डंपिंग यार्ड के अभाव में नगर पंचायत का कचरा चंचाल पहाड़ी क्षेत्र में स्थित बंद पड़े खदान के किनारे खुलेआम फेंका जा रहा है। स्थिति और भी गंभीर तब हो जाती है जब इस कचरे में प्रतिदिन अवैध रूप से आग लगा दी जाती है। इससे न केवल खदान क्षेत्र का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है, बल्कि आसपास के गांवों में प्रदूषण और दुर्गंध के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। खदान क्षेत्र से उठने वाला जहरीला धुआं लाठियोबर, गैठीबाद, चंचाल, मधोतीमहुआ सहित कई गांवों तक फैल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार ध...