कोडरमा, दिसम्बर 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र के काराखूंट के पास बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। घायल युवकों की पहचान लाखपत सिंह और धीरेन्द्र यादव के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों घायल युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लाखपत सिंह को बेहतर उपचार हेतु रांची रेफर कर दिया। वहीं धीरेन्द्र यादव का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार से चल रही थीं, जिसके कारण टक्कर की तीव्रता और बढ...