कोडरमा, जुलाई 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। अंचल क्षेत्र अंतर्गत नीमाडीह बालू घाट पर शुक्रवार की सुबह डोमचांच अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं नवलशाही थाना प्रभारी शशिकांत कुमार के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से बालू लोड कर रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छापेमारी की भनक लगते ही एक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर का इंजन खोलकर ट्राली को घाट पर ही छोड़कर फरार हो गया। प्रशासन ने मौके से एक ट्रैक्टर और एक इंजन को जब्त कर नवलशाही थाना में सुरक्षित रखवा दिया है। बता दें कि एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) द्वारा बालू खनन पर रोक के बावजूद अवैध रूप से बालू का उठाव और परिवहन जारी है। इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाइयों को आगे भी जारी रखने...