कोडरमा, नवम्बर 11 -- डोमचांच थाना पुलिस ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल आठ वाहनों को जब्त किया है। जब्त किए गए वाहनों में तीन बोल्डर लदे हाईवा, चार बालू लदे ट्रैक्टर और एक मोरम लदा ट्रक शामिल है। थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्ती पर थी। इस दौरान डोमचांच-बगडो रोड स्थित गोलवाढाब के पास तीन हाईवा को रोका गया, जो बोल्डर लादे हुए थे। जब पुलिस ने चालान और कागजात की मांग की, तो चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद सभी हाईवा को जब्त कर थाना परिसर लाया गया। इसी क्रम में रायडीह पुल के पास से बिना चालान के बालू लदे चार ट्रैक्टरों को भी पकड़ा गया, जो अवैध रूप से खनिज का परिवहन कर रहे थे। वहीं नीरू पहाड़ी के समीप से मोरम लदा एक ट्रक भी जप्त किया गया। थाना प्रभारी न...