कोडरमा, अक्टूबर 7 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब निर्माणाधीन पानी टंकी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान अशोक राणा उर्फ कारु (45 वर्ष), पिता गंगाधर राणा, निवासी पुरनाडीह के रूप में की गई है। इधर, घटना के विरोध में लोगों ने कोडरमा-जमुआ रोड करीब पांच घंटे तक जाम रखा। जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह लगभग छह बजे अशोक राणा घर से निकले थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार की सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए नदी किनारे गए, तब उन्होंने पानी टंकी के पास एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। पास जाकर देखा तो उसके चेहरे, आंख और मुंह पर गहरे चोट के निशान थे और मुंह से खून निकल रहा...