कोडरमा, सितम्बर 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित रायडीह-मसमोहना पुल के समीप कब्रिस्तान के पानी की सोती से शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। शव के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को कुछ ग्रामीण अपने जानवरों को चराने के लिए कब्रिस्तान की ओर गए थे। इस दौरान उन्होंने पानी में एक शव को तैरते हुए देखा। तत्काल ग्रामीणों ने नवलशाही थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की। चोटों के निशान और हत्या की आशंका मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव पर चोट के निशान और खून के दाग मौजूद हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया। हालांकि, मृतक की पहचान अभी तक नहीं ह...