कोडरमा, मार्च 12 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत अंतर्गत हाट बाजार प्रखंड के कई गांवों का मुख्य बाजार है, जहां प्रतिदिन महिला-पुरुष अपने निजी कार्यों से आते हैं। खासकर महिलाएं इस हाट बाजार में अपनी जरूरतों के हिसाब से सामानों को खरीदने-बेचने आती हैं। डोमचांच में मंगलवार और शनिवार को सैकड़ों महिलाएं सब्जी आदि बेचने आती हैं। जबकि हजारों महिलाएं सब्जी आदि खरीदारी करने आती हैं। आज इस बाजार में महिला के लिए एक भी शौचालय की सुविधा नहीं है। बाजार से सौ मीटर दूर इंटर कॉलेज के समीप शौचालय बना भी है। लेकिन जर्जर अवस्था में है, जहां पानी की सुविधा भी नहीं है। दूसरी ओर नगर पंचायत की ओर से जगह-जगह मोड्यूलर शौचालय भी लगाया था। पर यह अब मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। अब ऐसे में हाट बाजार पहुंचने वाली महिलाएं शौचालय को लेकर परेशान रहती हैं। मह...