कोडरमा, जनवरी 16 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौतम कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत दीदी बगिया, पोषण वाटिका, पशु शेड निर्माण, जॉब कार्ड सत्यापन, सामाजिक अंकेक्षण एवं मानव दिवस सृजन की स्थिति पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लंबित एवं पूर्ण आवासों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा निर्धारित की गई तथा नए चरण के आवास सत्यापन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। पंचायती राज विभाग के अंतर्गत पंचायत सहायकों के शपथ पत्र, पंचायत सचिवालय की सुविधाओं एवं वित्तीय राशि के व्यय की समीक्षा की गई। साथ ही ...