कोडरमा, नवम्बर 11 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को डोमचांच प्रखंड क्षेत्र के बंगाखलार, कुंडीधनवार और मसनोडीह सहित कई पंचायतों में प्रभात फेरी, ग्राम सभा और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल देखा गया। सुबह के समय ग्रामीणों ने पंचायत भवन से प्रभात फेरी की शुरुआत की और पूरे पंचायत क्षेत्र में भ्रमण करते हुए एकता, गर्व और विकास का संदेश दिया। प्रभात फेरी के बाद पंचायत भवन परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई और उन्हें धरातल पर उतारने का संकल्प लिया गया। ग्राम सभा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे झारखंड की परंपरा, संस्कृति और गौरव को बनाए...