कोडरमा, अगस्त 17 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । 79वां स्वतंत्रता दिवस डोमचांच प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक पर विधायक डॉ. नीरा यादव ने झंडोत्तोलन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख डॉ. सत्य नारायण यादव ने झंडोत्तोलन कर आंदोलनकारियों को अंगवस्त्र एवं मिठाई देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में थाना परिसर में ओम प्रकाश, बगड़ो में मुखिया रेखा देवी, बंगाखलार में मुखिया शिवशंकर राय, ढाब में मुखिया बैजू तुरी, जानपुर में मंसूर अली, मधुबन में मुखिया बबलू यादव, बेहराडीह में मुखिया खुशबू कुमारी, नावाडीह में मुखिया ममता देवी, तथा मसनोडीह में मुखिया पुष्पा देवी ने झंडोत्तोलन किया। शैक्षणिक संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया। संत पॉल पब्लिक स्कूल ...