कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता उपायुक्त ऋतुराज ने शुक्रवार को डोमचांच प्रखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नलवा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 'प्रोजेक्ट रेल' के तहत संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की। निरीक्षण में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, पोषण वाटिका, शौचालय और रसोईघर की स्वच्छता के साथ-साथ सभी आवश्यक पंजियों और रजिस्टरों की गहन जांच की गई। विद्यालय की व्यवस्थाओं पर असंतोष जताते हुए उपायुक्त ने संबंधित शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने शैक्षणिक और सहायक गतिविधियों में सुधार के लिए ठोस कार्य योजना तैयार कर लागू करने को कहा। इसी क्रम में उपायुक्त ने पंचायत भवन जौनपुर का भी निरीक्षण किया। वहां योजना पंजी, स्टॉक रजिस्टर, कैश बुक, ...