कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त रविवार की शाम डोमचांच के पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या अमर्यादित पोस्ट से बचने और इसकी नियमित निगरानी करने पर जोर दिया। उपायुक्त ने साफ-सफाई, कूड़ेदान की व्यवस्था, वॉलंटियर तैनाती, पार्किंग सुविधा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूजा समिति के सभी सदस्यों और वॉलंटियर्स को पहचान हेतु आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से पहनने का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क और तत्पर है। ...