कोडरमा, फरवरी 4 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत में पार्किंग के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग स्थल बनाने में प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के मुख्य जगहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग नहीं होने से लोग दुपहिया वाहन या बड़े वाहन भी रोड पर ही खड़ी कर देते हैं। इससे डोमचांच के मुख्य चौक के पास हमेशा जाम की स्थित बनी रहती है। ऐसे में प्रशासन की ओर से शहर में पार्किंग जोन बना दिया जाए, तो यातायात व्यवस्था में सुधार संभव है। लेकिन इस गंभीर समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। इससे दिनभर कई बार सड़कों जाम लग जाता है। बावजूद कई बार भारी वाहन ट्रैफिक में फंसने से जाम लगता है। ...