कोडरमा, नवम्बर 10 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत के शहीद चौक स्थित ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप है। शहीद चौक से लेकर ढाब रोड श्रीराम चौक तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली ठप रहने से क्षेत्र में पानी की भी भारी किल्लत उत्पन्न हो गई है। नलों में पानी नहीं आने से लोग जेनरेटर का सहारा ले रहे हैं। बिजली गुल रहने से विद्यार्थियों की परेशानी और बढ़ गई है। रात में पढ़ाई नहीं हो पा रही है, वहीं ढाब रोड स्थित कई कोचिंग संस्थानों की कक्षाएं भी प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग समय पर उपकरणों की मरम्मत नहीं करता, जिसके कारण ऐसी समस्याएं आए दिन सामने आती हैं। अगर विभाग समय-समय पर ट्रांसफार्मर और तारों की जांच करे, तो ऐसी स्थिति से बचा ज...