कोडरमा, जनवरी 31 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया के बीच डोमचांच नगर पंचायत को भंग करने की मांग तेज हो गई है। दो दिनों में एक भी नामांकन प्रपत्र की बिक्री नहीं होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। शुक्रवार को एसडीओ की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय सभागार में जनता और संभावित उम्मीदवारों के साथ वार्ता आयोजित की गई। वार्ता के दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि डोमचांच में रांची शहर की तरह होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है, जबकि क्षेत्र अभी नगर पंचायत बनने के योग्य नहीं था। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत गठन के बाद सुविधाएं देने के बजाय लोगों पर टैक्स का अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है। जबरन टैक्स वसूली से आम लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के अधिकांश लोग खेती और मजदूरी पर निर्भर हैं, जिससे वे भारी...