कोडरमा, नवम्बर 17 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच नगर पंचायत ने वित्तीय अनुशासन को मजबूत करने और राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए कड़ा कदम उठाया है। नगर पंचायत ने आदेश जारी कर बताया है कि ऐसे 61 बकायेदारों के बैंक खातों को फ्रीज करने का निर्देश दिया गया है, जिन पर वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 4,000 रुपये से अधिक का बकाया लंबित है। नगर पंचायत प्रशासन के अनुसार, संबंधित उपभोक्ताओं को बार-बार नोटिस भेजे गए, लेकिन इसके बावजूद कई लोगों ने बकाया भुगतान नहीं किया। मजबूरन नगर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कदम झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 181 के तहत उठाया गया है, जिसके अंतर्गत नगर निकाय बकाया वसूली के लिए बैंक खातों पर रोक लगा सकता है। नगर प्रशासन ने बकायेदारों से आग्रह किया है कि वे यथाशीघ्र नगर पं...