कोडरमा, जनवरी 11 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज होते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं, लेकिन डोमचांच नगर पंचायत में हालात इसके उलट नजर आ रहे हैं। नगर पंचायत गठन के बाद बुनियादी सुविधाओं के अभाव और आम जनता पर लगाए गए अत्यधिक टैक्स को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर काली मंडा में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने एक स्वर में नगर पंचायत व्यवस्था पर असंतोष जताया। लोगों का कहना था कि नगर पंचायत बनने के बाद अब तक कोई ठोस सुविधा नहीं मिली, जबकि टैक्स का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक संयुक्त कमेटी का गठन...