कोडरमा, मार्च 10 -- डोमचांच,संदीप कुमार प्रखंड में संचालित 114 सरकारी स्कूलों में 111 स्कूलों में मध्यान भोजन बनता है। स्कूलों में मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में एमडीएम का प्रावधान है,जिसमें बच्चों के लिए दोपहर का भोजन बनता है। सभी स्कूलों में एमडीएम बनाने के लिए गैस चूल्हा,सिलेंडर का उपयोग होता है। लेकिन गैस सिलेंडर से किसी तरह की हादसे से बचाव के लिए कई स्कूलों में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था नहीं है। इसके कारण आपात स्थिति में बच्चों के जानमाल की सुरक्षा भगवान भरोसे है। हिंदुस्तान ने कई स्कूलों का पड़ताल किया। इस दौरान दर्जनों स्कूलों में अग्निशमन यंत्र नहीं पाई गई। इसमें मसनोडीह, बंगाखलार, कर्मीकुंड,जानपुर, ढोढाकोला, बगरीडीह सहित कई जगह पर स्थित स्कूलों में अग्निशमन यंत्र मौजूद ही नहीं थी। जबकि कुछ स्कूलों में अग्निशमन यंत्र तो मौजूद पाए...