कोडरमा, अक्टूबर 1 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच के शिवसागर में विजयदशमी पर होने वाले रावण दहन की तैयारियां जोरों पर हैं। दुर्गा पूजा के दौरान रावण दहन कार्यक्रम हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है। इस वर्ष रावण का ढांचा धनबाद से आए कारीगरों द्वारा तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही मेघनाथ और विभिषण के पुतलों का भी दहन किया जाएगा। विजयदशमी के दिन रात नौ बजे रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु इस कार्यक्रम को देखने पहुंचते हैं। बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी तैयारियां की हैं। कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की रोकथाम और पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...