कोडरमा, सितम्बर 16 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त ऋतुराज ने सोमवार को डोमचांच प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत पारहो स्थित पंचायत भवन रूपायडीह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन की भौतिक स्थिति के साथ-साथ योजना पंजी, स्टॉक रजिस्टर, कैश बुक, पंचायत ज्ञान केंद्र तथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच की। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत ज्ञान केंद्र के संचालन में और सुधार एवं नियमितता सुनिश्चित करने पर बल दिया। उपायुक्त ऋतुराज ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करना और आमजन तक उसका लाभ पहुँचाना है। उन्होंने चेत...