कोडरमा, अक्टूबर 1 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच स्टैंड स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में वर्ष 1981 से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना पूरे श्रद्धाभाव के साथ की जा रही है। इस पूजा की नींव किशोर अग्रवाल द्वारा रखी गई थी। वर्ष 1995 से इसे सार्वजनिक रूप से आयोजित किया जा रहा है। समिति की ओर से पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष सुरेश कुमार, उपाध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा, सचिव बीरेंद्र प्रसाद, सह सचिव डॉ. विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार कंधवे समेत रवि कुमार, संजय राठौर, पुजारी सूरज प्रताप, राधेश्याम वर्णवाल, मुकेश कुमार, अनुज कुमार, दीपक सिंह, मिथिलेश कुमार यादव, मिथिलेश गोस्वामी, प्रदीप शर्मा, भीम सिंह, अनंत कुमार, संजीव कुमार, सूरज कुमार, राजीव कुमार, कृष्णा शर्मा व पिंटू पेंटर आदि की अहम भूमिका रहती है। वहीं, मसनोडीह टांड़ में श्...