कोडरमा, दिसम्बर 16 -- डोमचांच। प्रखंड के बगड़ो में सोमवार को धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन पंचायत की मुखिया रेखा देवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि धान क्रय केंद्र खुलने से क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें धान बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के पहले ही दिन किसानों ने उत्साहपूर्वक केंद्र पर पहुंचकर धान की बिक्री की। देर शाम तक लगभग 800 क्विंटल धान की खरीद की गई, जो किसानों के भरोसे को दर्शाता है। पैक्स अध्यक्ष ने किसानों से अपील की कि वे सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार धान लाकर क्रय केंद्र का लाभ उठाएं। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बबलू कुमार, छोटू कुमार, आशा देवी, कुंजिया देवी, गुलाब प्रसाद, अजमेर मियां, इदरीश...