कोडरमा, अक्टूबर 5 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के फुलवरिया में रविवार को भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फुलवरिया निवासी व्यवसायी संतोष मेहता पर दो अक्टूबर की शाम अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी की घटना को लेकर पार्टी नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई। पार्टी नेताओं ने कहा कि चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुँच पाई है, जो स्थानीय प्रशासन की विफलता को उजागर करता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गोलीकांड की जांच में देरी और अपराधियों की गिरफ्तारी न होना यह संकेत देता है कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। भाकपा माले के जिला सचिव राजेन्द्र मेहता ने कहा कि पार्टी हमेशा गरीब, मजदूर और आम जनता की सुरक्षा के लिए संघर्ष करती रही है। उन्होंने स्पष्ट किया, "हमारी मांग साफ है - निर्दो...