कोडरमा, सितम्बर 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) सुकर टोप्पो का शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही नवलशाही थाना परिसर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सहयोगियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और सुलझे हुए अधिकारी के रूप में याद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुकर टोप्पो बीते कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। शुरुआत में उनका इलाज हजारीबाग में हुआ, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें रांची रेफर किया गया। वहां से भी जब स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। हजारीबाग जिले के मूल निवासी ...