कोडरमा, जून 16 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बंगाखलार स्थित कर्मीकुंड जंगल में पेड़ों को काटकर जंगल को नष्ट किया जा रहा है। पेड़ों की कटाई के कारण वन प्रक्षेप कम होता जा रहा है। इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को होने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कर्मीकुंड सहित अन्य जंगलों से पेड़ों की कटाई लगातार की जा रही है। स्थानीय लोग बताते हैं कि दिन में शराब माफिया और अन्य लोग जंगल में पेड़ों की कटाई करते हैं। वन विभाग ने वनों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह वनरक्षी और रेंजर लगाए गए हैं। वनरक्षी हर दिन जंगल के अंदर व तलहटी के गांवों का चक्कर लगाते हैं। वनों की हो रही अवैध कटाई को रोकने की भी जिम्मेवारी इन्हीं की है। वरीय पदाधिकारी दावा करते हैं कि वन क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन ऐसे दावों के बीच पेड़ों की अवैध क...