कोडरमा, जनवरी 12 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। श्री श्री 108 श्री मां विध्नविनाशिनी मंदिर कमेटी, डोमचांच का त्रैवार्षिक चुनाव रविवार को मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता मिथलेश मेहता ने की, जबकि चुनाव प्रभारी के रूप में मनोज कुमार मेहता ने पूरी प्रक्रिया की निगरानी की। चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से नई मंदिर कमेटी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए मिथलेश मेहता का चयन किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार शर्मा, सचिव पद पर दीपक कुमार मेहता, सहसचिव के रूप में सोनू कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार मेहता को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा कीर्तन मंत्री के रूप में लालमोहन मेहता एवं सह-कीर्तन मंत्री के रूप में पवन कुमार मेहता का चयन किया गया। अंकेक्षक पद पर युगल किशोर ...