कोडरमा, मई 31 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । डोमचांच की बेटी सृष्टि सेजल को विज्ञान संकाय में झारखंड में नौंवा स्थान मिला है। वह इंटर महाविद्यालय डोमचांच की छात्रा है। वह आगे नीट की तैयारी करना चाहती है। स़ृष्टि ने अपनी मेहनत की बदौलत सफलता पाकर डोमचांच के अलावा कोडरमा जिले का भी नाम रोशन किया है। स़ृष्टि सेजल ने सफलता का श्रेय नीरज सर के अलावा अपनी माता गायत्री देवी और पिता संतोष वर्णवाल को देती है। हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह आगे की पढ़ाई पटना में रहकर करना चाहती है। उसके पिता संतोष कुमार वर्णवाल व्यवसायी हैं। साथ ही माता गायत्री देवी घरेलू महिला हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...