कोडरमा, सितम्बर 10 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत चरकी घाटी के पास मंगलवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान ढाब निवासी 22 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अंकित किसी निजी कार्य से डोमचांच आया था और लौटने के क्रम में डोमचांच-सतगांवां मुख्य मार्ग पर चरकी घाटी के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और अंकित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर व शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल उसे निजी वाहन से कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...