कोडरमा, अक्टूबर 27 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ की छटा डोमचांच प्रखंड क्षेत्र में पूरी तरह बिखर चुकी है। शिवसागर, बेहराडीह, पहरीडीह, मसनोडीह, ढाब, पारहो, महेशपुर, बगडो, मसमोहना सहित आसपास के गांवों में घर से लेकर घाट तक छठ मईया के गीत गूंजने लगे हैं। पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण में डूब गया है। रविवार को व्रतियों ने गुड़, दूध और नए चावल से बने खीर के साथ खरना का अनुष्ठान विधि-विधानपूर्वक संपन्न किया। स्नान-ध्यान और पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण कर उन्होंने 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत की। खरना के बाद देर रात तक श्रद्धालुओं का व्रतियों के घर आना-जाना और प्रसाद ग्रहण करने का क्रम चलता रहा। सोमवार की शाम व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य देंगे, जबकि मंगलवार की सुबह अरुणोदय काल में प्रातःकालीन अ...