कोडरमा, दिसम्बर 27 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सिमरिया से लेकर सरोंन तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली 1.020 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया जाना था। लेकिन कार्यक्रम से पहले जमीनी विवाद के कारण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, शिलान्यास से पहले ही कुछ लोगों ने सड़क मार्ग को अपनी निजी जमीन बताते हुए विरोध शुरू कर दिया। इसके चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया और विरोध कर रहे लोग भाजपा कार्यकर्ताओं से भी उलझ गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। स्थिति बिगड़ते देख कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे विधायक को भी शिलान्यास स्थल पर प्रवेश नहीं दिया गया। अंततः विवाद के कारण शिलान्यास कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि विवादित जमीन को लेकर द...