चक्रधरपुर, मई 11 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड अंतर्गत लांडूपादा पंचायत के डोमगोडा गांव में डीएमएफटी मद से एक भव्य विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी जिला परिषद सदस्य बसंती पूर्ति ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करते हुए कही। उन्होंने कहा इस विवाह मंडप के निर्माण से स्थानीय निवासियों को शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के आयोजन में बड़ी सुविधा होगी। अभी तक इस क्षेत्र में विवाह आदि समारोह आयोजित करने के लिए कोई उचित स्थान नहीं था। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस मंडप के बन जाने से लोगों को अब खुले आसमान के नीचे विवाह जैसे महत्वपूर्ण आयोजन नहीं करने पड़ेंगे। मौके पर मुखिया कुश पूर्ति ने कहा कि विवाह मंडप के निर्माण से डोमगोडा गाँव के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में एक नया अध्याय जुड़ेगा और स्थानीय लोगों ...