धनबाद, मई 30 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। डोमगढ़ क्षेत्र के 304 एकड़ भूमि को खाली कराने के एफसीआई प्रबंधन के प्रयासों के विरोध में डोमगढ़ बचाओ मोर्चा ने कड़ा तेवर अपनाया है। पीपी कोर्ट द्वारा निर्गत नोटिस में जिन लोगों को उपस्थित होना था। परंतु मोर्चा ने सभी नोटिस धारकों के साथ कोर्ट के सुनवाई का बहिष्कार किया और सैकड़ों लोगों के साथ एफसीआई प्रशासनिक कार्यालय पर प्रदर्शन कर घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने एफसीआई प्रबंधन के साथ बातचीत करते हुए चेतावनी दी कि वे पिछले 50 से 60 वर्षो से डोमगढ़ में रह रहे हैं। उन्हें जबरन बेदखल करने का किसी भी प्रयास को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मोर्चा के संयोजक धीरज कुमार सिंह ने कहा कि यह हमारा अधिकार है। डोमगढ़ खाली कराने के किसी भी प्रयास का विरोध किया जाएगा। एफसीआई प्रबंधन ने लिखित रूप में उनका पक्ष सीएमडी तक पहु...