धनबाद, दिसम्बर 29 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। डोमगढ़ को खाली कराने के एफसीआई के मुहिम के विरोध में डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का बेमियादी धरना रविवार को आठवें दिन भी जारी रहा। रविवार को कांग्रेस के प्रवक्ता सह झारखंड पेट्रोलियम एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को कांग्रेस के समर्थन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मोर्चा का आंदोलन जनहित से जुडा हुआ है और कांग्रेस पार्टी जनता के जायज मांगों के साथ मजबुती से खड़ी है। धरना स्थल पर युवा लोजपा रामविलास के प्रदेश युवा अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी, शशि शेखर पांडेय, दिलीप मिश्रा, धीरज सिंह, अनिल सिंह, अजय मजुमदार, बीरबल दूबे, अजय अग्रवाल, गणेश सिंह व अन्य बैठे। आंदोलनकारियों ने शातिपूर्ण आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिवद्धता जताई और कहा कि मांगो पर ठोस कारवाई होने तक आंदोलन जारी रहे...