धनबाद, मई 18 -- सिंदरी। डोमगढ़ और गोशाला क्षेत्र में एफसीआई की भूमि पर अवैध रूप से मकान, दुकान और संस्थान चलाने वाले अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ पीपी कोर्ट ने बेदखली का नोटिस जारी किया है। पीपी कोर्ट के नोटिस में उल्लेख किया गया है कि डोमगढ़ और गोशाला क्षेत्र में कुल 317 लोगों ने अवैध रूप से माकन अथवा दुकान का निर्माण किया है। कोर्ट ने सभी नोटिस धारकों को 28 मई को कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि निर्धारित तिथि पर कोर्ट में उपस्थित नही होने पर कोर्ट एक्स पार्टी निर्णय के लिए स्वतंत्र होगा। इसके पूर्व डोमगढ़ और गोशाला क्षेत्र के आवासों पर अवैध कब्जा किए हुए लोगों के खिलाफ कोर्ट वेदखली का आर्डर जारी कर चुका है। और एफसीआई प्रबंधन जिला प्रशासन के सहयोग से अवैध कब्जा मुक्ति का मूवमेंट शुरु कर चुकी ह...