कोडरमा, अक्टूबर 29 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच। प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक शिवसागर तालाब, बेहराडीह तालाब, किशुनपुर छठ घाट सहित विभिन्न तालाबों पर लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। शिवसागर, बेहराडीह, मसनोडीह, बंगायकला, नावा आहर, बगड़ो, काराखुट, सपही, पुरनाडीह सहित विभिन्न घाटों पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की। महापर्व के तीसरे दिन सोमवार को व्रतधारियों ने अस्त होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सपरिवार सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रतधारियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास पूर्ण हुआ और छठ महापर्व विधिवत संपन्न हो गया। इस अवसर पर शिवसागर तालाब परिसर में सात दिवसीय मेले का उद्घाटन समिति के ...