गया, जुलाई 10 -- सावन माह की शुरुआत होते ही डोभी प्रखंड के सेवईचक, महकार, गांगी सहित कई गांवों से कांवरियों का जत्था बोलबम के जयकारों संग देवघर रवाना हुआ। रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं ने गांव के देवी मंदिरों में माथा टेका और यात्रा की सफलता की कामना की। भगवा वस्त्र धारण किए स्त्री-पुरुष श्रद्धालु निजी वाहनों से सुल्तानगंज पहुंचे, जहां उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर पैदल कांवर यात्रा शुरू करेंगे। लगभग 105 किमी की पदयात्रा के बाद वे बाबाधाम में जलाभिषेक करेंगे। मौके पर भोली सिंह, अजय अग्रवाल, संगीता देवी सहित कई कांवरिये शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...