गया, सितम्बर 23 -- डोभी सीडीपीओ भावना सिंह की आकस्मिक मौत से बाल विकास परियोजना कार्यालय में गहरा शोक छा गया। सोमवार को कार्यालय से अपने निवास जा रही भावना सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें रांची के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने रात 2 बजे अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु से सहयोगियों और प्रखंडवासियों में सदमा छा गया। भावना सिंह को तेजतर्रार और समर्पित अधिकारी के रूप में याद किया जा रहा है। मंगलवार को कार्यालय और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शोक सभा आयोजित की गई। प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी ने उन्हें ऊर्जावान और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया। भावना सिंह डोभी के साथ-साथ इमामगंज और बांकेबाजार प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में भी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...