जौनपुर, जनवरी 24 -- डोभी (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चंदवक थाना क्षेत्र स्थित वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर शनिवार को सुबह करीब 4:45 बजे चंदवक बाजार में ओवरलोड गिट्टी लदे एक ट्रक को पुलिस ने सीज कर दिया। जांच के दौरान वाहन क्षमता से अधिक गिट्टी लादे हुए पाया गया। ट्रक को चंदवक थाने में खड़ा कराकर नियमानुसार कार्रवाई की गई। ट्रक चालक विजय कुमार यादव निवासी चोलापुर ने बताया कि डाला से गिट्टी लादकर कुशीनगर जा रहा था। मौके पर पहुंची टीम ने ओवरलोडिंग की पुष्टि होने पर वाहन का चालान किया और सीज कर दिया। माइंस इंस्पेक्टर सुखेंद्र सिंह ने बताया कि नियमित जांच के दौरान एक ट्रक ओवरलोड पाया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम और खनन नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन की इस का...