गया, जुलाई 28 -- डोभी थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद गला घोंटकर की गई हत्या की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व टीम घटना की हर पहलू की जांच करेगी। एसएसपी आनंद कुमार ने निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जाए। ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है और पुलिस पूरे मामले की तेजी से जांच कर रही है। एसएसपी ने कहा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस और प्रशासन इस संवेदनशील मा...