गया, नवम्बर 23 -- डोभी प्रखंड क्षेत्र के बजौरा मोड़ के समीप शिव वाटिका परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों को मुफ्त इलाज किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय करण एवं मुखिया भूईं यादव ने फीता काटकर किया। चिकित्सक के दल में डॉ. चंद्रकिरण, डॉ. अभिशेष सिंह, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. राहुल रंजन, डॉ. अमृता सेन मौजूद रहे। शिविर में प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने आंख-कान सहित विभिन्न रोग संबंधित अपना इलाज कराया। इस दौरान जन औषधि केन्द्र बोधगया के संचालक विनोद सिन्हा के द्वारा रोग संबंधित दवा का वितरण किया गया। इस बीच लोगों ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहा। मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष विनय वर्मा, राजन सिजुआर, संजय कुमार, लाला श्यामसुंदर लाल, अजय कुमार मिश्र सह...