गया, अगस्त 8 -- दो नवाजद के दो दावेदार पहुंचे, पूछताछ होने पर एक महिला हुई फरार नवजातों की खरीद-बिक्री का हो सकता है मामला नवजादों को इलाज के नाम पर रखा गया, थाना प्रभारी को मिली थी सूचना संचालकों ने एक नवजात की जानकारी दी, दूसरे के बारे में नहीं बता पाए डोभी, एक संवाददाता। डोभी थाना क्षेत्र के डोभी मोड के पास चल रहे एक नर्सिंग होम से शुक्रवार को दो नवजातों को बरामद किया गया। जिन्हें डोभी पीएचसी में रखा गया है। इसकी सूचना पटना स्थित चाइल्ड केयर सेंटर को दिया गया है। बताया जा रहा है कि डोभी थाना प्रभारी को सूचना मिली की डोभी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में बच्चे की खरीद-फरोख्त की जा रही है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने एएसआई विजय चौधरी को दलबल के साथ नर्सिंग होम भेजा। जहां पर दो नवजात मिले। इसकी सूचना डोभी पीएचसी प्रभारी शिव शंकर झा...