गया, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को गांधी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान सड़क दुर्घटना में जख्मी को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने वाले युवक हुए सम्मानित किया गया। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम व डीटीओ राजेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व 10 हजार नकद की प्रोत्साहन राशि देकर गुड सेमेरिटन से सम्मानित किया। सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को गोल्डेन आवर में निःस्वार्थ भाव से अस्पताल पहुंचाने वाले युवक विनेश कुमार डोभी के बजौरा गांव का रहने वाले हैं। जिले में सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को स्वर्णिम घण्टे (गोल्डेन आवर) में निःस्वार्थ भाव से अस्पताल पहुंचाने वाले एक व्यक्ति को परिवहन विभाग बिहार पटना द्वारा दिए जाने वाले अच्छे मददगार के रूप में गुड सेमेरिटन का सम्मान दे रही है। इसी के तहत युवक विनेश कुमार को यह सम्मान दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...