गया, दिसम्बर 2 -- डोभी औद्योगिक पार्क :जमाबंदी नहीं होगी रद्द, 276 रैयतों को मिलेगा मुआवजा डोभी के अंचलाधिकारी ने बिहार सरकार का बताते हुए जमाबंदी रद्द होने का दिया था प्रस्ताव अपर समाहर्ता ने जांच के बाद जमाबंदी बरकरार रखने का दिया निर्देश - रैयतों को राहत गया जी, प्रधान संवाददाता अमृतसर कोलकाता औद्योगिक कौरिडोर परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले में रैयतों को राहत मिली है। 276 रैयतों की जमाबंदी रद्द नहीं होगी। उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। माना जा रहा है कि डीएम शशांक शुभंकर ने डोभी औद्योगिक पार्क के दौरे में किसानों को जो आश्वासन दिया था वह इसका परिणाम है। दरअसल, जमीन अधिग्रहण के क्रम में डोभी सीओ ने कुछ जमीन को बिहार सरकार का बताते हुए इसकी जमाबंदी रद्द करने का प्रस्ताव अपर समाहर्ता राजस्व को उपलब्ध कराया था। इसमें मसौंधा, गम्हरिया, ब...