गया, मई 29 -- डोभी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर जमुने पुल के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे में साईकिल सवार 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के अच्छवां गांव के ईसा यादव के रूप में की गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ईसा यादव अपने घर से प्रतिदिन के तरह गुरुवार को भी डोभी बाजार स्थित होटल में दुध देने आ रहे थे। इसी क्रम में जीटी रोड पर जमुने पुल पर चढ़े कि शेरघाटी की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे ईश्वर यादव की मौके पर ही मौत हो गया। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इस संबंध डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...